Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 8 मार्च 2022

RBI भर्ती 2022 : ग्रेजुएट के लिए 950 वैकेंसी, आज है आवेदन की अंतिम तिथि





 RBI भर्ती 2022 : ग्रेजुएट के लिए 950 वैकेंसी, आज है आवेदन की अंतिम तिथि

ग्रेजुएट युवाओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में निकली असिस्टेंट की 950 वैकेंसी के लिए आज ( 8 मार्च 2022 ) आवेदन की अंतिम तिथि है। अगर अभी तक किसी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह फौरन rbi.org पर जाकर एप्लाई कर सकता है। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मार्च व 27 मार्च को किया जाएगा। पदों को भरने के लिए आरबीआई एक देशव्यापी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन कराएगी। इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को मुक्य परीक्षा देनी होगा और उसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) भी देना होगा। 

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य होगा। ओबीसी, एससी व एसटी के लिए 50 फीसदी वाली शर्त नहीं है। 

आयु सीमाः न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष। आयु की गणना 1 फरवरी 2022 से की जाएगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 02 फरवरी 1994 से पहले और 01 फरवरी 2002 के बाद न हुआ हो। एससी व एसटी को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमानः शुरुआती बेसिक वेतन 20,700/- प्रति माह होगा। इसके बाद 20700 – 1200 (3) – 24300 – 1440 (4) - 30060 – 1920 (6) – 41580 – 2080 (2) – 45740 – 2370 (3) – 52850 – 2850 – 55700 (20 वर्ष) का वेतनमान रहेगा। एवं डीए, टीए आदि अन्य भत्ते । 

चयन की प्रक्रिया

इन पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन ऑनलाइन परीक्षाओं से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा,

मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी)।

एग्जाम पैटर्न

- प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल होंगे।

- इनमें अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।

- प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे।

- मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए अभ्यर्थियों को 135 मिनट का समय मिलेगा।

- इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे।

- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। हरेक गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

मेन व एलपीटी एग्जाम का पैटर्न

- मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) देनी होगी। 

- एलपीटी परीक्षा संबंधित क्षेत्र में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा में होगी। 

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के बाद होगा।



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें