CTET Results 2021: छात्रों ने CBSE से कहा, 'उठो जागो और रिजल्ट जारी करो'
CTET Results 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के परिणाम घोषित करने के लिए उम्मीदवार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई ने पूरे भारत में 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में CTET 2021 परीक्षा आयोजित की थी। तब से, उम्मीदवार अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कैंडिडेट्स ने की सीटीईटी रिजल्ट की मांग
पहले ऐसी अफवाहें थीं कि बोर्ड 15 फरवरी को परिणाम घोषित करेगा। हालांकि, सीटीईटी 201 के परिणाम अभी भी घोषित नहीं किए गए हैं और न ही इस पर कोई अपडेट है कि बोर्ड परिणाम कब घोषित करेगा। सीटीईटी 2021 के परिणाम की मांग को लेकर अब अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
एक यूजर ने लिखा, "उठो जागो और CBSE रिजल्ट जारी करो"
एक यूजर ने लिखा, कम से कम आपको देरी के बाद हमें हमारे परिणामों की संभावित तारीख के बारे में सूचित करना चाहिए था।
Release CTET result@cbseindia29@PMOIndia#ctetresult pic.twitter.com/RhhuvGQ4fd
— Md Asif (@imAsif77) March 8, 2022
How much more delay @cbseindia29 ?
— abhi (@Abhi14572093) March 8, 2022
Atleast you should have notified us the tentative date of our results after the delay.
Release our #ctet_result immediately.
Do not play with our emotions.#ctet_result #ctetresultchahiye
डाक पते पर CBSE नहीं भेजेगा सर्टिफिकेट
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस साल सीबीएसई आपके डाक पते पर सर्टिफिकेट नहीं भेजेगा, इसलिए सर्टिफिकेट सभी को इसे अपने डिजिलॉकर अकाउंट से डाउनलोड करने होंगे।इससे पहले जनवरी 2021 के लिए CTET सर्टिफिकेट और मार्कशीट जारी की गई थी। सीबीएसई ने सभी योग्य उम्मीदवारों की सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की मार्कशीट और एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर खाते में जारी कर दिए हैं। यदि आप CTET परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्त करते हैं तो आप एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के योग्य होंगे। बता दें, CTET सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी।
CTET 2021 Results: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं।
स्टेप 2- 'CTET 2021 Results' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें