यूपी के अनुदेशकों और रसोइयों को लेकर बड़ा अपडेट, नए सत्र से मिल सकता है बढ़ा हुआ मानदेय
दो महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक अनुदेशकों और रसोइयों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिला है। दिसम्बर 2021 में मुख्यमंत्री ने संवाद कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपये और रसोइयों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाया गया है। नए शैक्षिक सत्र से बढ़ा हुआ मानदेय मिलने की उम्मीद है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रसोइयों को साल में दो साड़ी, एप्रन व हेड कैप का पैसा सीधे एकाउंट में और पांच हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देने का भी ऐलान किया था लेकिन अभी तक इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश भी जारी नहीं किया है। विभाग ने फरवरी के लिए सात हजार प्रति अनुदेशक की दर से मानदेय जारी कर दिया है। वहीं शिक्षामित्रों ने दो हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय बढ़ाने का अनुरोध किया है।
अगस्त, 2021 में जारी अनुपूरक बजट में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु, अनुदेशक, रसोइयों आदि का मानदेय बढ़ाने के लिए धनराशि दी थी। विधानसभा चुनाव से पहले दिसम्बर 2021 में मुख्यमंत्री ने विभागवार कार्यक्रम करके मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया था।
ये हुई थीं घोषणाएं
27546 अनुदेशकों का मानदेय 7000 से बढ़ाकर 9000 रुपये किया गया
3.78 लाख रसोइयों का मानदेय 1500 से बढ़कर 2000 रुपये हुआ (समग्र शिक्षा अभियान के तहत इनका मानदेय एक हजार रुपये तय है। राज्य सरकार ने 2019 में 500 रुपये मानदेय अपने बजट से बढ़ाया था।)
रसोइयों को साल में दो साड़ी यूनिफार्म
रसोइयों को हेड कैप व एप्रन का पैसा सीधे खाते में
रसोइयों को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें