BPSC 67th PT Exam 2022 date : फिर स्थगित हुई बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा, यह है नई तिथि
BPSC 67th PT Exam 2022 date : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एक बार फिर से स्थगित कर दी है। अब बीपीएससी 67वीं प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 7 मई को होगा। जबकि पहले यह 30 अप्रैल को होनी थी। दरअसल जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा भी 30 अप्रैल को होनी है। इसके लिए परीक्षा केंद्र को लेकर परेशानी हो रही थी। एक ही दिन दो बड़ी परीक्षा की वजह से 67वीं पीटी की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब बीपीएससी 67वीं पीटी को टाला गया है। इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन पहले 23 जनवरी 2022 को होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है।
चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली व पश्चिम चंपारण में प्रीलिम्स परीक्षा के केंद्र बनाये जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें