Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 6 मार्च 2022

CTET Result 2022: सीटीईटी रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट जाने कब रिजल्ट डिक्लेयर करेगा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ?



CTET Result 2022: सीटीईटी रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट जाने कब रिजल्ट डिक्लेयर करेेगा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में भारत के विभिन्न शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई ​थी।  लेकिन 15 फरवरी को  रिजल्ट घोषित किया जाना था, किसी कारण से जारी नही हो सका अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है जिससे अभ्यर्थियों में काफी रोष है। मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कई दिनों से रिजल्ट जल्द जारी होने का दावा किया जा रहा है। रिजल्ट आज और कल में आ रहा है। लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। रिजल्ट नहीं आने की वजह से स्टूडेंट्स परेशान हैं। 

उनका आरोप है बोर्ड कुछ नोटिस जारी कर देरी का कारण बता दे लेकिन बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। देशभर के लाखों अभ्यर्थी इस संबंध में सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज भी उठा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना कि सीटीईटी रिजल्ट में देरी से न सिर्फ उनका समय बर्बाद हो रहा है सैकड़ों अभ्यर्थी रोज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्रालय अन्य संबंधित लोगों को टैग कर रिजल्ट जारी किए जाने की मांग कर  रहे हैं सीटेट रिजल्ट जारी नहीं होने की वजह से वो केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में निकलने वाली अन्य भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई की ओर से इस संबंध में जल्द ही कोई नोटिस जारी किया जा सकता है। परिणाम से संबंधित अपडेट के लिये उम्‍मीदवार आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जा सकते हैं ।

CTET Result 2021 Websites: कहां चेक करें रिजल्ट

  सीटीईटी की परीक्षा के लिए यहां दी गई तीन वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक करते रहें। आप ctet.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर अपडेट चेक कर सकते हैं।

इन स्टेप्स में चेक कर सकेंगे सीटीईटी रिजल्ट-

1- वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं।

2- यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक CTET December 2021 Result पर  क्लिक करें।

3 - अपने लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।

4- अब सीटीईटी रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा जिसे चाहें तो सेव या डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

CBSE CTET पिछले कट ऑफ मार्क्स 

श्रेणी विवरण CTET Cut Off [2019] CTET Cut Off [2018]

जनरल------ -------------90--------------------------90

OBC ----------82.0-----85

अनुसूचित जाति ----80.0   ---80

अनुसूचित जनजाति --80.0 ----80

ईडब्ल्यूएस ---82.0-----87

सीटेट पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता

योग्य उम्मीदवारों को दिया गया पात्रता प्रमाण पत्र परिणाम की घोषणा की तारीख से शुरू होने वाले जीवन भर के लिए वैध है।

सीबीएसई सीटीईटी स्कोर की Applicability

सीटीईटी केंद्र सरकार के स्कूलों (केवीएस, एनवीएस, केंद्रीय तिब्बती स्कूल, आदि) और चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप के केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत स्कूलों पर लागू होगा दिल्ली के एन.सी.टी.सीटीईटी गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों पर भी लागू हो सकता है। 





शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें