CTET Result: रिजल्ट न आने पर छात्रों ने CBSE से कहा, 'आप हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं'
CBSE CTET Results: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का परिणाम जारी किया जाना है। उम्मीदवार बेसब्री से परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर छात्र गुस्से से आग बबूला हो रहे हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "यदि आप 2 मिनट देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं तो आप हमें परीक्षा में बैठने भी नहीं देते, लेकिन जब परिणाम जारी करने की बारी आती है तो आप कुछ भी समय पर नहीं करते। हम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं"
आपको बता दें, रिजल्ट आने में देरी होने के कारण उम्मीदवारों को गुस्सा सातवें आसमान पर है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर पर #ctetresult2022 #ctetresult #ctet #ctet_suno_pukar जैसे हैश टैग ट्रेंड हो रहे हैं। हालांकि CBSE की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।इसी के साथ छात्रों का कहना है, रिजल्ट आने में देरी होने के कारण इसका असर हमारी मानसिक स्थिति पर पड़ रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "नए अपडेट के लिए लाखों छात्र लगातार आप पर CTET वेबसाइट पर आ रहे हैं। क्या आप कृपया हमें सूचित कर सकते हैं कि आपके साथ क्या हो रहा है। आप हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।"
डाक पते पर CBSE नहीं भेजेगा सर्टिफिकेट
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस साल सीबीएसई आपके डाक पते पर सर्टिफिकेट नहीं भेजेगा, इसलिए सर्टिफिकेट सभी को इसे अपने डिजिलॉकर अकाउंट से डाउनलोड करने होंगे।इससे पहले जनवरी 2021 के लिए CTET सर्टिफिकेट और मार्कशीट जारी की गई थी। सीबीएसई ने सभी योग्य उम्मीदवारों की सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की मार्कशीट और एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर खाते में जारी कर दिए हैं। यदि आप CTET परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्त करते हैं तो आप एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के योग्य होंगे। बता दें, CTET सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी।
Hello! @cbseindia29
— गुंजन राजपूत (@gunjan__rajput) February 24, 2022
Millions of Visitors are continuously visiting on you CTET Website for new Updates.Can You Please Notify us that what's going on with You.
You are torturing us psychologically.#ctetresult2022 #CTETResult2021 pic.twitter.com/bbofwvKFq7
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें