NEET 2022 : एनटीए नीट परीक्षा हो सकती है जुलाई में, अप्रैल से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन
NEET 2022 : देश के मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाला एंट्रेंस टेस्ट की तारीख को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई कि नतीजे कब जारी होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। अप्रैल से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं और जुलाई में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। एनटीए ने नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in अपडेट की है। आपको बता दें कि हर साल करीब 15 से 16 लाख स्टूडेंट्स नीट परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। पिछले साल 16 लाख 14 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 95 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए थे।
नीट परीक्षा के जरिए ही छात्र देश भर के मेडिकल कॉलेजों (542 मेडिकल, 313 डेंटल, 15 एम्स, 2 जिपमर, 914 आयुष, और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेज में) में संचालित एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं।
नीट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट ( NEET 2022 Documents )
- जेपीजी फॉर्मेट में नई पासपोर्ट आकार की तस्वीर (आकार: 10 केबी से 200 केबी)
- जेपीजी फॉर्मेट में पोस्ट कार्ड आकार की तस्वीर (4 "X6") (आकार: 10 केबी - 200 केबी)
- जेपीजी फॉर्मेट में हस्ताक्षर (आकार: 4 केबी से 30 केबी)
- बाएं हाथ के अंगूठे का निशान (बाएं हाथ के अंगूठे के अनुपलब्ध होने की स्थिति में, दाएं हाथ के अंगूठे के निशान का इस्तेमाल किया जा सकता है) जेपीजी फॉर्मेट में (फाइल का आकार: 10 केबी से 200 केबी)
- पीडीएफ फॉर्मेट में कक्षा 10 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (फ़ाइल का आकार: 50 केबी से 300 केबी)
- पीडीएफ फॉर्मेट में श्रेणी प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस आदि) (फाइल का आकार: 50 केबी से 300 केबी)
- पीडीएफ फॉर्मेट में पीडब्ल्यूबीडी प्रमाणपत्र (फाइल का आकार: 50 केबी से 300 केबी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें