Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

गर्मी की छुट्टियों में मनोरंजन के साथ साइंस भी सीखेंगे बच्चे, सोमवार से होगा रजिस्ट्रेशन

 

गर्मी की छुट्टियों में मनोरंजन के साथ साइंस भी सीखेंगे बच्चे, सोमवार से होगा रजिस्ट्रेशन

स्कूली बच्चों के लिए कुछ दिनों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी। स्कूल लाइफ में इस छुट्टियों का खास महत्व है। इसका इंतजार न सिर्फ बच्चों को, बल्कि उनके पैरेंट्स को भी बेसर्बी से रहता है। बच्चों के लिए यह दिन मौज-मस्ती और सीखने-सिखाने का होता है। इसमें आप अपने बच्चों को मौज-मस्ती के साथ क्रिएटिव बना सकते हैं।

ऐसा करने पर बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां बोरिंग नहीं होने के साथ ही उनकी हॉबी भी विकसित होगी। उसके लिए समर कैंप से लेकर ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनके जरिए आप अपने बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ा सकते और उनकी प्रतिभा को तराश सकते हैं। श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र इसबार बच्चों की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए समर कैंप कर रहा है। कैंप में विज्ञान से जुड़ी रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, एरोमोडलिंग, शिप मोडलिंग जैसी विधा में आपके बच्चे की दिलचस्पी हो, उन्हें उसकी ट्रेनिंग दिला सकते हैं। सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए यह कैंप आयोजित होगा। शामिल होने के लिए 300 रुपये से लेकर एक हजार रुपये शुल्क लगेंगे।

गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए समर कैंप लगाए जा रहे हैं। बच्चे कैंप में हिस्सा लेकर विज्ञान की जानकारी के साथ मनोरंजन भी कर सकेंगे। कैंप में शामिल होने के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो जाएगी।-अमिताभ, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र।

रजिस्ट्रेशन सोमवार से होगा

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना की वेबसाइट sksciencecentre. org पर या विज्ञान केंद्र के काउंटर से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

समर कैंप में यह सीखेंगे बच्चे

रोबोटिक्स: रोबोटिक्स एक ऐसा विषय है जो आजकल के आधुनिक समय में चर्चा का विषय है। इसी बात को ध्यान में रखकर इस कार्यशाला का आयोजन बच्चों के लिए किया जा रहा है। बच्चे यहां आकर रोबोट बना सकेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक्स: बच्चों की कौशल वृद्धि एवं इस विषय को उनसे और बेहतर तरीके से अवगत कराया जाएगा।

ऐरो एवं शीप मॉडलिंग: यह एक ऐसी अनोखी कार्यशाला होगी जहां बच्चे हवाई जहाज एवं शीप के मॉडल को खुद बनाकर देखेंगे एवं इन चीजों को बनाने की पद्धति को स्वयं सीखेंगे।

साइंटिफिक टॉय मेकिंग: हम अपने बचपन में जितने भी खिलौने देखते हैं या उनसे खेलते हैं, उनमें भी कई सारी विज्ञान की पद्धति उनकी तकनीक छिपी होती है। इन्हीं विज्ञान की सिद्धांतों को इस कार्यशाला के माध्यम से जान सकेंगे। बल, घर्षण का सिद्धांत, जड़त्व का सिद्धांत, प्रकाश के नियमों पर आधारित खिलौने की जानकारी मिलेगी।

इलेक्ट्रिसिटी एवं मैग्नेटिज्म: इलेक्ट्रिसिटी यानी विद्युत ऊर्जा एवं मैग्नेटिज्म यानी चुम्बकत्व ये दोनों ऐसे विज्ञान हैं, जिन्हें हम अपने आम जीवन में हर रोज, हर जगह देखते तो हैं पर इनसे जुड़े सिद्धांतों को अच्छे से समझ नहीं पाते। चुम्बकों के पोल को पहचानना, एडी करेंट, फैराडे लॉ एवं ऐसी कई रोचक नियमों को बच्चे जानेंगे।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें