भारत सरकार का अप्रेंटिसशिप मेला आज, 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के पास मौका जाने कैसे करें आवेदन
भारत सरकार का प्रशिक्षण महानिदेशालय आज नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 2022 का आयोजन कर रहा है। ऐसे छात्र जो अप्रेंटिसशिप मेला में हिस्सा लेना चाहते हैं, वह प्रशिक्षण महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dgt.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अप्रेंटिस प्रोग्राम सुबह से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें ऑन द स्पॉट इंटरव्यू होगा। योग्यता जांचने परखने के बाद अप्रेंटिस ट्रेनिंग ऑफर की जाएगी। बिजली, रिटेल, दूरसंचार, आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर वाहन समेत 30 से अधिक सेक्टरों की 4000 से अधिक कंपनियां युवाओं को मौका देंगी।
मेले में 5वीं पास से लेकर 12वीं व ग्रेजुएशन पास तक, और ऐसे युवा जिनके पास स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या आईटीआई डिप्लोमा है, वे सभी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
National Apprenticeship Mela 2022: कैसें करे रजिस्टर
- प्रशिक्षण महानिदेशालय वेबसाइट https://dgt.gov.in पर जाएं।
- National Apprenticeship Mela 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन डिटेल डालकर सब्मिट करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसकी हार्ड कॉपी रख लें।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें अपने रिज्यूमे की तीन प्रतियां, सभी मार्कशीट और प्रमाण पत्र की तीन प्रतियां, फोटो आईडी (आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि) और तीन पासपोर्ट साइज के फोटो ले जाने होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें