CBSE 10th, 12th Term 2 Exam 2022: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के टर्म-2 प्रश्नपत्र की दो घंटे तक होगी ऑनलाइन निगरानी
सीबीएसई के दसवीं और 12वीं टर्म-2 परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रश्न पत्र की दो घंटे तक ऑनलाइन निगरानी संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की जायेगी। इसके लिए सभी स्कूलों के प्राचार्यों का मोबाइल नंबर बोर्ड द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है। बोर्ड के अनुसार स्कूल के प्राचार्य को खुद प्रश्न पत्र लेने बैंक जाना होगा। बोर्ड द्वारा ऑनलाइन निगरानी के लिए सेंटर मॉनिटरिंग टाइम मैनेजमेंट एप बनाया गया है।
इस एप को हर केंद्राधीक्षक को अपलोड करना है। हर दिन प्रश्न पत्र लाने के दौरान इस एप को ऑन करके रखना है। हर प्राचार्य को एक यूजर आईडी दिया गया है। इसी यूजर आईडी से बैंक में प्राचार्य प्रश्न पत्र लेंगे। प्रश्न पत्र लेने के दौरान संबंधित केंद्राधीक्षक को वीडियो और फोटो करके बोर्ड के पास भेजना है।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्रों को टर्म-2 की तैयारी के लिए सैंपल भी बोर्ड की ओर से जारी किए जाते हैं। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में मुश्किल न हो। हालांकि कई बार बोर्ड की वेबसाइट पर ट्रैफिक लोड होने के कारण सैंपल पेपर डाउनलोड करने में परेशानी आती है। ऐसे में आप नीचे दिए लिंक से सीबीएसई 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें