UP Police PET Date: यूपीपीबीपीबी एसआई व कांस्टेबल मृतक आश्रित भर्ती में छूटे अभ्यर्थियों के लिए पीईटी डेट जारी
UP Police PET Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मचारियों जैसे एसआई व कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूटे अभ्यर्थियों के लिए पीईटी डेट जारी कर दी गई है। इन अभ्यर्थियों के लिए पीईटी का आयोजन 12 एवं 13 अप्रैल 2022 को किया जाएगा।
यूपी पुलिस के नोटिस के अनुसार, आश्रितों के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी पीएसी, फायरमैन एवं कर्मशाला कर्मचारी की भर्ती प्रक्रिया के तहत 10 अक्टूबर 2021 को हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग न ले पाने वाले/गैरहाजिर रहने वाले अभ्यर्थियों को एक बार और पीईटी में भाग लेने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत दौड़ 12 एवं 13 अप्रैल 2022 को सुबह 6 बजे से 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। संगत सेवा नियमावली के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड़ निर्धारित समय में पूरी करनी आवश्यक है।
अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर डाउनलोड किए जाने की तिथि के बारे में अगल से सूचित किया जाएगा। अपने एडमिट कार्ड अभ्यर्थी रोल नंबर व जन्मतिथि अंकित कर प्राप्त कर सकेंगे।पीईटी के दिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की मूल प्रति परीक्षा केंद्र में जमा करा ली जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी अपने पास रख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें