UPSESSB TGT PGT Recruitment : ये चयनित अभ्यर्थी 5 मई तक दें प्रत्यावेदन
UPSESSB TGT PGT Recruitment : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी जो अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए हैं, वे 5 मई तक अपना प्रत्यावेदन दे सकते हैं। दो विज्ञापनों के तहत चयनित लगभग 188 शिक्षक हैं जो ज्वाइनिंग को लेकर परेशान हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि प्रदेश के एडेड माध्यमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) व प्रवक्ता संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने 2021 में पैनल जारी किया था। इन पैनलों के अभ्यर्थी यदि किसी कारणवश कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए है, वे अपना प्रत्यावेदन ई-मेल से भेज सकते हैं।
विज्ञापन संख्या 01/2021 सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक/टी.जी.टी.) पद के लिए ई-मेल adsecondarytgt@gmail.com और विज्ञापन संख्या 02/2021 प्रवक्ता (पी.जी.टी.) पद के लिए ई-मेल adsecondarypgt@gmail.com भेज सकते हैं। शाम पांच बजे तक प्रत्यावेदन लिए जाएंगे। संबंधित अभ्यर्थी ई-मेल द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र की मूल प्रति (हार्ड कॉपी) सभी सुसंगत साक्ष्यों समेत अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को निर्धारित अवधि के भीतर पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज दें। ये वे अभ्यर्थी हैं जो आवंटित संस्था में पद रिक्त न होने के कारण समायोजित नहीं हो पाए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें