UPSSSC 2022 : सीएम योगी का ऐलान 100 दिनों के भीतर 10 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया कर सकती है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जानें लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा निकाली गई भर्तियों में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग अगले 100 दिनों के भीतर 10 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी कर सकती है। इन रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग के चैयरमैन ने कहा है कि 100 दिनों के भीतर स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 9212 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करके इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने में थोड़ा और समय लग सकता है।
UPSSSC द्वारा किन भर्तियों का किया जा रहा है आयोजन :
UPSSSC द्वारा राज्य में कई भर्तियों का आयोजन किया जाता है और आयोग अभी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के आधार पर ग्रुप C के कई पदों पर भर्ती कर रही है। आयोग द्वारा लेखपाल के 8085 पदों, ITI इंस्ट्रक्टर के 2504 पदों तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अभ्यर्थियों को अब परीक्षा की तारीखों का इंतजार है। वहीं, गन्ना पर्यवेक्षक के 2500 पदों, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक व समान योग्यता वाले 2000 पदों और प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ, एक्सरे प्राविधिक के 1200 पदों पर भर्ती के लिए भी आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।
लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट :
UPSSSC द्वारा की जा रही सभी भर्तियो में से लेखपाल की भर्ती अभ्यर्थियों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है। 8085 पदों के लिए आयोजित की जा रही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 से 28 जनवरी 2022 तक चली थी और अब इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीखों का इंतजार है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि UPSSSC अगले कुछ दिनों के भीतर इस भर्ती के आयोजन के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकती है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें