UPSSSC Lekhpal Mains Exam 2022: लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा 19 जून को, यहां देखें एग्जाम पैटर्न
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) वर्ष 2022 में विभिन्न विभागों में 24,183 रिक्त पदों के लिए भर्तियां करेगा। इसके लिए 14 लिखित परीक्षाएं आयोजित होंगी। इनमें पिछले वर्ष आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2021) के आधार पर राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा भी शामिल है, जो 19 जून को होगी।
यूपीएसएसएससी की ओर से साल 2022 में होने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर कारी किया गया है। जारी कैलेंडर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्ट पदों को भरने के लिए परीक्षाओं को विवरण दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वे आफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा का पूरी विवरण देख सकते हैं।
यूपीएसएसएससी के तहत से जारी नोटिस में उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा हो गई है। नोटिस के मुताबिक राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा 19 जून 2022 को कराई जाएगी. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को चेक करें और इसी हिसाब से अपनी तैयारी करें।
लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा का पैटर्न : यूपी राजस्व लेखपाल परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान एवं ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से 25 -25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस तरह उम्मीदवारों को कुल 100 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।
लिखित परीक्षा के बाद आएगा रिजल्ट : राजस्व लेखपाल के 8,085 पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा का लंबे समय से लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेखपाल की पिछली भर्ती 2015 में निकली थी और इस भर्ती के जरिये 13,600 पदों को भरा गया था। लेखपाल की इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन 80 नंबर की लिखित परीक्षा और 20 नंबर के इंटरव्यू के आधार पर किया गया था। लेखपाल भर्ती में सिर्फ पीईटी में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा। केवल लिखित परीक्षा के जरिए फाइनल रिजल्ट जारी होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें