स्कूल चलो अभियान में प्रयागराज टाप 10 की सूची में शामिल, तीन ब्लाक बच्चों के पंजीयन में लक्ष्य से पीछे भी
प्रयागराज। यहां बात परिषदीय स्कूलों की हो रही है। तो जान लें कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों का पंजीयन बढ़ाने में प्रयागराज जिले के तीन विकास खंड पिछड़ गए हैं। ये हैं यमुनापार इलाके के शंकरगढ़, जसरा और मेजा विकास खंड हैं। शंकरगढ़ में पिछले सत्र की तुलना में 133 विद्यार्थी कम पंजीकृत हुए जब कि जसरा में 815 और मेजा में यह आंकड़ा 1453 कम रहा। सब से अधिक कोरांव विकास खंड में पंजीयन हुआ। यहां पिछले सत्र से 3798 विद्यार्थी अधिक पंजीकृत किए गए हैं।
नगर क्षेत्र की शिक्षाधिकारी बोलीं : परिषदीय स्कूलों में बच्चों के पंजीयन के मामले में दूसरे स्थान पर सैदाबाद और तीसरे पर प्रतापपुर ब्लाक हैं। यहां पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में क्रमश: 2652 व 2195 विद्यार्थियों का अधिक पंजीयन किया गया है। नगर क्षेत्र की खंड शिक्षाधिकारी प्रज्ञा सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में कुल 87 विद्यालय हैं, पिछले सत्र से 430 अधिक पंजीयन हुआ है। 10281 विद्यार्थियों के पंजीयन का लक्ष्य मिला था। चार दिन के विशेष अभियान में कुल 8828 विद्यार्थी चिह्नित कर स्कूलों में पंजीकृत किए गए।
93065 बच्चों के नामांकन के साथ टाप टेन में प्रयागराज : शासन स्तर से प्रदेश भर में चलाए गए स्कूल चलो अभियान में प्रयागराज शीर्ष 10 सूची में शामिल हो गया है। हालांकि नए नामांकन का लक्ष्य 100057 अभी दूर है। 30 अप्रैल तक जिले में कुल 93065 नामांकन किए गए। इस सूची में पहले स्थान पर वाराणसी, दूसरे पर जौनपुर और तीसरे पर भदोही है। ये तीनों जिले निर्धारित लक्ष्य को पार कर चुके हैं।
बीएसए बोले- प्रयागराज में पांच मई तक स्कूल चलो अभियान : बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि शासन स्तर से स्कूल चलो अभियान की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। हालांकि जनपद में यह अभियान पांच मई तक चलता रहेगा। सभी खंड शिक्षाधिकारी अपने क्षेत्र के शिक्षकों के साथ संबंधित विद्यालय के क्षेत्रों में प्रतिदिन भ्रमण करेंगे और विद्यालय न जाने वाले बच्चों को चिह्नित कर उनका पंजीयन भी करेंगे। नवीन नामांकन जनपद में 93 प्रतिशत हुआ है। पांच मई तक लक्ष्य जरूर पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए भी शिक्षकों की टोली जगह जगह छापामारी करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें