100 Years of DU: डीयू ड्रॉपआउट छात्रों को डिग्री पूरी करने का दे रहा है मौका, आवेदन शुरू
100 Years Of DU: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को घोषणा की कि जो छात्र किसी कारणवश फाइनल ईयर में कॉलेज को छोड़ चुके हैं, उन्हें परीक्षाओं में शामिल होने और अपनी डिग्री पूरी करने के लिए एक मौका दिया जाएगा। जिसमें "centenary" का नाम दिया गया है। अपनी डिग्री पूरी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें, दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अपने 100वें वर्ष की शुरुआत कर रहा है, ऐसे में यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट छात्रों को उनकी परीक्षा में बैठने और अपनी डिग्री पूरी करने की अनुमति देगा। यह "centenary" अवसर दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा केवल इस साल के लिए दिया जा रहा है क्योंकि DU अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करने जा रहा है।
डीयू के परीक्षा डीन ने एक आधिकारिक आदेश में कहा- "अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और प्रोफेशनल कोर्स के छात्र जिन्होंने रेगुलर कोर्स लिया, नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB),स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और एक्सटर्नल सेल आवेदन के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें, एक्स स्टूडेंट 14 जून, 2022 तक "centenary" चांस एग्जामिनेशन मौके के लिए अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं"
बता दें, जो एक्स स्टूडेंट्स फॉर्म भरेंगे उनके फॉर्म का वेरिफिकेशन 20 जून 2022 तक किया जाएगा।"
आदेश में कहा गया है, "एक्स स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन छात्र पोर्टल लिंक का उपयोग करके भी अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के बाद, छात्र भविष्य के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट रख सकते हैं।"
जानें- कब होगी परीक्षा
यह ‘Centenary Chance’ दिल्ली के शताब्दी समारोह का हिस्सा है। इसके तहत डीयू के फाइनल के एक्स स्टूडेंट को इ साल में दो बार आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होकर अपनी डिग्री पूरी करने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा अस्थायी रूप से अक्टूबर 2022 और मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें