271 असिस्टेंट प्रोफेसर का कॉलेज आवंटन कल
यागराज। सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-50 के तहत दो विषयों में चयनित 271 असिस्टेंट प्रोफेसर को मंगलवार को ऑनलाइन कॉलेज आवंटित नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेज आवंटन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 31 मई को बीएड के 112 और रसायन विज्ञान के 159 असिस्टेंट प्रोफेसर को कॉलेज आवंटित होगा।
बीएड के अभ्यर्थियों को पहले ही कॉलेज आवंटित होना था, लेकिन मामला हाईकोर्ट में होने के कारण आवंटन रोक दिया गया था। हाईकोर्ट में दाखिल याचिका वापस होने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने अब बीएड के चयनितों का कॉलेज आवंटित करने का निर्णय लिया है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने निदेशालय को 17 मई को बीएड का परिणाम भेजा था।
बीस दिनों में 623 अभ्यर्थियों का हुआ आवंटन
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अब तक 18 विषयों में 623 असिस्टेंट प्रोफेसर को कॉलेज आवंटित किया गया है। सबसे पहले 10 मई को हिंदी के 161 अभ्यर्थियों के बाद से अब तक 623 को कॉलेज आवंटित किए जा चुके हैं। विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती चल रही है। जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और निदेशालय भी बाकी विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को जुलाई तक कॉलेज आवंटित कर देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें