Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 30 मई 2022

लखनऊ में धरने पर बैठे दरोगा भर्ती के कैंडिडेट्स:SIT से जांच कराने की मांग, लड़कियों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

 

लखनऊ में धरने पर बैठे दरोगा भर्ती के कैंडिडेट्स:SIT से जांच कराने की मांग, लड़कियों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

लखनऊ के ईको गार्डेन में यूपी दरोगा भर्ती में हुई धांधली को लेकर 40 दिनों से धरना चल रहा है। यहां करीब 100 अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं। इन लोगों का कहना है कि हम अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि धांधली की जांच SIT से कराई जाए।

135 से ज्यादा मुन्ना भाई पकड़े गए

यूपी पुलिस SI भर्ती के एग्जाम स्कैम में अभी तक पुलिस ने फ्रॉड करने वालों 135 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। फर्जीवाड़ा करके परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट हर दिन गिरफ्तार किए जा रहे हैं। पकड़े जाने के डर से अब तक दरोगा जैसे पद के लिए फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में 500 अभ्यर्थी एब्सेंट हो चुके हैं।

15 लाख में हुई थी पेपर की सेटिंग

कैंडिडेट्स ने पेपर की कुछ कटिंग को दिखाते हुए कहा कि दरोगा भर्ती के एग्जाम में 15 लाख रुपए में एग्जाम में पास होने के लिए सेटिंग की गई थी। नकलचियों में से कुछ ने 20 लाख रुपए तक घूस दी थी।

2 घंटे का पेपर 3 मिनट में ही सॉल्व कर देती थी सॉल्वर गैंग

अलीगढ के रहने वाले दिगंबर ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में रिमोट एक्सेस और स्क्रीन शेयरिंग के जरिए नकल कराई जाती थी। अरेस्ट होने वाले फर्जी कैंडिडेट्स ने बताया कि एग्जाम के पहले 90 मिनट में सिर्फ 3 क्वेश्चन सॉल्व किये फिर लास्ट के 30 मिनट में चीटिंग से 150 सवाल हल कर दिए यानी औसतन एक मिनट में 5 क्वेशन। कुछ सॉल्वर गैंग ने तो 2 घंटे का पेपर मात्र 3 मिनट में ही सॉल्व कर दिया था।

स्कैम करने वालों पर बुलडोजर कब चलेगा

धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि इसमें बड़े अफसर से लेकर मंत्री तक शामिल हो सकते हैं। सरकार से पूछा कि ऐसा कौन सा नाम है जिसको सरकार बचा रही है। इस स्कैम में बड़ा नाम शामिल है इसलिए सरकार मौन है, कोई छुटभईया होता तो अब तक उसके घर पर बुलडोजर चल गया होता।

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग

धरने पर बैठी नित्या ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगों को अभी तक नहीं माना है। इसीलिए हमें सिर्फ SIT या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में गठित टीम से जांच कराए जाने पर ही न्याय की उम्मीद है। हम टिके हैं और टिके रहेंगे।

सरकार का मौन संदेह पैदा कर रहा

छात्रों का कहना है कि सरकार का यही मौन हम सभी छात्रों के मन में सरकार की ईमानदारी को लेकर संदेह पैदा कर रहा है। छात्रों ने कहा कि अगर 30 मई तक कोई हल नहीं निकला तो 31 मई को विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के हौसले बुलंद

पूजा गौतम देवरिया जिले कि रहने वाली हैं। कल्पना हरदोई की रहने वाली हैं। इन दोनों ने बताया कि धरने के इन दिनों में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आंधी आई, तूफान आया, बरसात हुई, और अभी कहर बरपाती चिलचिलाती धूप है, लेकिन कोई भी हमारे हौसले को तोड़ नहीं पाया।

अखिलेश यादव ने समर्थन का किया वादा

हैप्पी गुप्ता ने बताया कि सरकार की तरफ से ना ही कोई नेता, विधायक, मंत्री या संतरी मिलने आया और ना ही उनके तरफ से मीडिया में कोई बयान आया। पिछले हफ्ते हमारी मुलाकात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई थी। हमारी बातों को उन्होंने सुना और संपूर्ण समर्थन का वादा किया। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में इसको पुरजोर तरीके से उठाया भी। इको गार्डेन में हमसे मिलने चंद्रशेखर रावण भी आए थे उन्होंने भी दरोगा भर्ती के एग्जाम को दुबारा करवाने और SIT जांच कराए जाने की मांग उठाई।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें