AKTU UG PG Exam 2022: एकेटीयू यूजी, पीजी परीक्षा की तारीख जारीं, यहां देखें नोटिस
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। विषम सेमेस्टर की रेगुलर स्टूडेंट्स के यूजी और पीजी परीक्षाओं तारीख जारी की है।आपको बता दें कि और कैरी ओवर स्टूडेंट्स के साथ नए स्टूडेंट्स दोनों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं हो रही हैं।
एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(एकेटीयू) की सत्र 2021-22 की विषम सेमेस्टर के स्नातक व परास्नातक की नियमित व कैरी ओवर की परीक्षाएं 4 जून से 25 जून तक होनी है। इसके लिए विवि प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके पहले ये परीक्षाएं 25 मई से 15 जून तक होंगी।
एकेटीयू की परीक्षाएं 117 केंद्रों पर होंगी। विवि प्रशासन फाइनल परीक्षा कार्यक्रम के साथ परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर चुका है। इनमें एक लाख 1.15 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र उनके लॉगिन में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होंगी। विद्यार्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें