Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 25 मई 2022

जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह सस्पेंड:शासनादेश के विपरीत अधीक्षक बनाने और भुगतान में अनियमितता के चलते हुए कार्रवाई



 जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह सस्पेंड:शासनादेश के विपरीत अधीक्षक बनाने और भुगतान में अनियमितता के चलते हुए कार्रवाई

प्रयागराज के जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को शासन के विपरीत काम करने व भुगतान में अनियमितता बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। समाज कल्याण अधिकारी यहां काफी समय से जमे थे और लगातार इनकी शिकायतें भी हो रही थी। मामला शासन स्तर पर पहुंचा तो इसमें दोषी पाए गए।

राज्यपाल की संस्तुति के बाद समाज कल्याण अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। अब निलंबन की अवधि में समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह लखनऊ स्थित समाज कल्याण निदेशालय से संबद्ध रहेंगे। बता दें कि इनके खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले की भी जांच चल रही है। इस कार्रवाई के बाद जनपद के अन्य आला अफसर भी हरकत में आ गए हैं।

छात्रवृति घोटाले की भी होगी जांच

दरअसल, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित जयप्रकाश नारायण विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता की जगह राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास की अधीक्षिका रेनू सिंह को शासनादेश के विपरीत प्रभारी प्रधानाचार्य बना दिया। जबकि इस पद पर नागरिक शास्त्र की दीपिका दुबे को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया जाना चाहिए था।

भुगतान उनके हस्ताक्षर से होता रहा। इसी तरह जिला समाज कल्याण अधिकारी ने विद्यालय की सुहवल सहनी इकाई में आंतरिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था के अधीक्षक पद पर अमित शुक्ला को जिम्मेदारी सौंप दी। जबकि जांच में पता चला कि अमित शुक्ला के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें