Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 25 मई 2022

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का कनिष्ठ लिपिक निलंबित:चयनित कैंडिडेट से जॉइनिंग के लिए फोन कर मांगे थे रुपए, जांच के बाद चयन बोर्ड ने की कार्रवाई



 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का कनिष्ठ लिपिक निलंबित:चयनित कैंडिडेट से जॉइनिंग के लिए फोन कर मांगे थे रुपए, जांच के बाद चयन बोर्ड ने की कार्रवाई

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने कनिष्ठ लिपिक अभिषेक उपाध्याप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उस पर चयनित अभ्यर्थियों से धनउगाही करने का आरोप है। निलंबित लिपिक के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

कैंडिडेट को फोन कर कहा आपका चयन हो गया है

प्रशिक्षित स्नातक अंग्रेजी विषय में स्वाती सुरभि जिनका अनुक्रमांक 0908040425 का नाम रिक्तियों की संख्या से अधिक पैनल क्रमांक एक पर है। आरोप है कि अभिषेक उपाध्याय ने फोन पर स्वाती से संपर्क किया। कहा कि आपका चयन वाराणसी के दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज सोनपुरा वाराणसी में हो गया है। आप अपना सामान लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो जाइए। सूचना भी जिला विद्यालय निरीक्षक को दी जा चुकी है। इसके बाद स्वाति से रुपये मांगे।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि अभिषेक उपाध्याय के आचरण से विभाग की बदनामी हुई है। लिहाजा अभिषेक को निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उसे जीवन निर्वहन के लिए आधा वेतन मिलता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें