Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 25 मई 2022

SSC CHSL Exam 2022 : जानें पहले दिन यूपी व बिहार में कितने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा



 SSC CHSL Exam 2022 : जानें पहले दिन यूपी व बिहार में कितने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

SSC CHSL Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2021 टियर-वन की ऑनलाइन परीक्षा मंगलवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के 17 जिलों के 86 केंद्रों पर शुरू हो गई। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 10 जून तक प्रतिदिन तीन पालियों में सुबह नौ से दस, 12:30 से 1:30 और चार से पांच बजे तक होगी। मध्य क्षेत्र के अधीन यूपी और बिहार में कुल 11,42,215 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन की परीक्षा में 81279 अभ्यर्थियों को शामिल होना था जिनमें से 32131 (39.53 या 40 ) ही उपस्थित हुए।  

प्रयागराज के 12 केंद्रों पर मंगलवार को 8588 अभ्यर्थियों में से 3457 (40.25 ) उपस्थित हुए। प्रयागराज में बीबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गद्दोपुर, अभय मेमोरियल सल्लाहपुर, शंभूनाथ इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी झलवा, मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज सुलेमसराय, एसपी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट आदि को केंद्र बनाया गया है।

यूपी की तुलना में बिहार में अधिक उपस्थिति

सीएचएसएल 2021 टियर-वन परीक्षा के पहले दिन बिहार के केंद्रों पर अधिक उपस्थिति रही। यूपी के 12 शहरों में से सर्वाधिक 40.25 अभ्यर्थी प्रयागराज के 12 केंद्रों पर उपस्थित हुए। जबकि बिहार में पटना के 18 केंद्रों पर 17683 में से 8284 (46.85 ) अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जो सर्वाधिक रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें