Rajasthan Police Constable exam 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के बाद हो सकता है बदलाव
Rajasthan constable bharti exam 2022: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के बाद सरकार इस परीक्षा में बदलाव करने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस परीक्षा को सीईटी के जरिए कराया जाए। इसके लिए सरकार ने अधिसूचना जारी की है। बताया जा रहा है कि अब इस परीक्षा को दो चरणों में कराया जाएगा, इसके लिए पहले सीईटी पास करना होगा फिर लिखित परीक्षा आयोजित की जागी। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ही इस परीक्षा को आयोजित कराएगा।
कहा जा रहा है कि वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, सचिवालय सेवा के लिपिक ग्रेड द्वितीय,अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा के कनिष्ठ सहायक, आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा के लिपिक ग्रेड द्वितीय, आबकारी अधीनस्थ सेवा के जमादार ग्रेड द्वितीय और पुलिस अधीनस्थ सेवा के कांस्टेबल के पद पर सीईटी के जरिए भर्ती होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें