बीएएमएस इंटर्नशिप भत्ते में साढ़े चार हजार की बढ़ोतरी, 7500 की जगह अब मिलेगा 12 हजार रुपये प्रतिमाह
प्रदेश के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों से बीएएमएस कोर्स करने वाले छात्रों का इंटर्नशिप भत्ता साढ़े चार हजार रुपये बढ़ाया जाएगा। अभी तक इन्हें साढ़े सात हजार रुपये मिलता है लेकिन इस साल से 12 हजार रुपये प्रतिमाह करने की तैयारी है। आयुर्वेदिक विभाग के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने इस संबंध में सभी राजकीय कॉलेजों के प्रधानाचार्यों एवं अधीक्षकों से छात्रों का विवरण और उनकी संस्तुति मांगा है।
गौरतलब है कि राजकीय मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स करने वाले छात्रों का इंटर्नशिप भत्ता पिछले साल बढ़ाया गया था लेकिन आयुष की पढ़ाई कराने वाले छात्रों का भत्ता नहीं बढ़ा था। ऐसे में आयुर्वेदिक कॉलेजों के छात्र भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब शासन की ओर से इसे बढ़ाकर 12 हजार करने पर सहमति जताई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें