Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 17 जून 2022

बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षामित्रों से मांगा स्पष्टीकरण

 


बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षामित्रों से मांगा स्पष्टीकरण

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले स्कूलों का पहले दिन गुरूवार को बीएसए राहुल मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। 21 विद्यालयों के निरीक्षण में 4 शिक्षा मित्र व दो अनुदेशक अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।गुरूवार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ग्राष्मकालीन अवकाश  के बाद खुले स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि कुल 21 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

 जिसमें विकासखंड ऊन के 7, विकासखंड कैराना के 8, विकासखंड कांधला के 2, विकासखंड शामली के 3 एवं नगर क्षेत्र शामली के एक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में 4 शिक्षा मित्र एवं दो अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। अध्यापकों को बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की निरंतर उपस्थिति एवं प्रतिदिन प्रार्थना सभा के समय योगाभ्यास कराने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि यदि कोई भी शिक्षक बच्चों की पढाई में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें