Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 13 जून 2022

UPPRPB UP police SI result 2022: पुलिस भर्ती में वेस्ट यूपी के अभ्यर्थियों का बोलबाला



 UPPRPB UP police SI result 2022: पुलिस भर्ती में वेस्ट यूपी के अभ्यर्थियों का बोलबाला

UP police SI result 2022: पुलिस भर्ती में वेस्ट यूपी के अभ्यर्थियों का बोलबाला रहा है। मेरठ, आगरा, बुलंदशहर समेत कई शहरों के अभ्यर्थियों का बड़ी संख्या में चयन हुआ है। इसके पीछे वेस्ट यूपी में सेना और फोर्स को लेकर युवाओं में बढ़ता उत्साह कारण रहा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 पदों पर भर्ती प्रक्रिया कुछ माह पूर्व शुरू की गई थी। इनमें से 9027 पदों पर दरोगा, पीएसी में 484 पदों पर प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में 23 पदों पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी चुने गए। इनमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी आगरा से चयनित हुए हैं। आगरा से 398 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इसके बाद मेरठ से 365 और बुलंदशहर से 316 बच्चों का चयन हुआ है। मथुरा से 297, गाजियाबाद से 275, बागपत से 268, मुजफ्फरनगर से 244 का चयन हुआ है।

वेस्ट के युवाओं में फोर्स को लेकर उत्साह

वेस्ट यूपी में सेना-फोर्स को लेकर युवाओं में काफी उत्साह रहता है। यही कारण है कि यहां कई जिलों के इलाकों में युवा लगातार सेना भर्ती की तैयारी करते हैं। सेना भर्ती के लिए दौड़ की तैयारियां स्टेडियम या गांव के बाहर ट्रैक बनाकर करते हैं। परीक्षा के लिए कोचिंग भी लेते हैं।

कहां कितने अभ्यर्थी चयनित

आगरा-398

मेरठ--365

बुलंदशहर--316

मथुरा--297

कानपुर--292

गाजियाबाद--275

बागपत--268

मुजफ्फरनगर-244

गाजीपुर--203

बलिया--195


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें