UPPSC PCS 2022 : जानें किस जिले से कितने फीसदी अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस परीक्षा
यूपीपीएससी पीसीसी प्रीलिम्स 2022 में कुल 602975 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 330641 यानी 54.83 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए। संगमनगरी में सर्वाधिक 68.38 उपस्थिति रही। 28 जिलों में आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में सर्वाधिक उपस्थित प्रयागराज में रही।
जिले के 105 केंद्रों पर पंजीकृत 49514 अभ्यर्थियों में से 33856 (68.38) ने परीक्षा दी। उसके बाद गाजियाबाद में पंजीकृत 18201 में से 11635 (63.93), मथुरा में 11104 में से 6924 (62.36) अभ्यर्थी उपस्थित रहे। सबसे कम मैनपुरी में 12200 में से 5194 (42.57) अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। ज्योतिबाफुले नगर में 13141 में से 5692 (43.31) अभ्यर्थी उपस्थित हुए। वाराणसी में 42815 में से 20309 (47.43), आगरा में 49504 में से 23208 (46.88)छात्र उपस्थित हुए।
सभी 28 जिलों में सर्वाधिक 56013 छात्र लखनऊ में पंजीकृत थे। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 56.97 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए और 43 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 56013 थी। पहली पाली में 32644 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 23369 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं दूसरी पाली में 23616 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें