UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: यूपीएसएसएससी ने एक्जाम से पहले किया यह बदलाव जिससे लाखों अभ्यर्थियों को होगा बड़ा फायदा
लेखपाल भर्ती को लेकर तमाम युवा में काफी जोश नजर आ रहा है लेखपाल नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद सभी प्रतियोगी अभ्यर्थी इसका इंतजार कर रहे हैं कि UPSSSC द्वारा आयोजित (UP LEKHPAL BHARTI) लेखपाल भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हों। जैसा कि योगी सरकार ने लाखों प्रतियोगी छात्रों से यह वादा किया गया था कि लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन वह जल्द ही जारी करेंगे और यूपी सरकार ने तमाम विद्यार्थियों से इसी वादे को निभाते हुए उत्तर प्रदेश (UP LEKHPAL BHARTI) लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिया। आवेदन प्रकिया समाप्त हो चुकी है।
इसके साथ लेखपाल भर्ती (UP LEKHPAL BHARTI) की मेंस परीक्षा में लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें 11 लाख अभ्यर्थी शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। UPSSSC ने PET - 2021 के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया है जिसमें ढाई लाख कैंडिडेट्स ही मेंस एग्जाम के लिए पात्र पाए गए हैं। यूपीएसएसएससी (UPSSSC) द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन बहुत सी चीज बदली हैं जो पिछली भर्तियों में नहीं थी। लेखपाल भर्ती में जो भी बदलाव हुआ है आपको हम अपने इस लेख के माध्यम से इसकी जानकारी दे रहे है।
वह बदलाव है नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक अंक प्रणाली। पिछली भर्तियों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती थी और अभ्यर्थियों को किसी भी गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटे जाते थे। (UP LEKHPAL BHARTI) लेखपाल परीक्षा में 25-25 प्रश्न चार विषयों से पूछे जाएंगे । जिसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, गणित और ग्राम समाज एवं विकास विषयों से पृष पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत यह है छात्र-छात्रा किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देते हैं। उनके सही उत्तर से उसका एक चौथाई अंक काट लिया जायेगा तमाम ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्हें नये पैटर्न की जानकारी नहीं थी और वह पुराने पैटर्न पर ही अपनी तैयारी कर रहे थे। सभी अभ्यर्थियों के मन में यह जिज्ञासा है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी या नहीं आपको बता दें कि नेगेटिव मार्किंग इस परीक्षा में लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर आपके अंक काटे जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें