सितंबर के प्रथम सप्ताह से बीएड में होगा प्रवेश
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए बीएड में दाखिला सितंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाने की तैयारी है। इस बार विश्वविद्यालय में बीएड की 500 सीटें निर्धारित हैं।
इसके अतिरिक्त 50 सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे की होगी। इस तरह 550 अभ्यर्थियों को बीएड में प्रवेश का मौका मिलेगा। बीएड प्रवेश परीक्षा-2022 बीते शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 8351 अभ्यर्थियों के आवेदन आए थे। जिनमें से 6614 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1737 अनुपस्थित रहे।
Prayagraj NewsPrayagraj Latest NewsUttar Prade
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें