बिना JEE के आईआईटी मद्रास से प्रोग्रामिंग व डेटा साइंस में कोर्स करने का मौका
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) ने प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस में बीएससी करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह कोर्स चार वर्षीय डेटा साइंस एंड ऐप्लीकेशन में बीएस डिग्री कोर्स के विकल्प के साथ शुरू हुआ है।
इस को में कई तरह से एंट्री और एग्जिट का विकल्प भी है। यानी कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को बीच में ही कोर्स को छोड़ने का विकल्प रहेगा जिनमें उन्हें सर्टिफिकेट या डिप्लोमा या डिग्री प्रदान की जाएगी। इस कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 12वीं पढ़ रहा हो और 10वीं में अंग्रेजी और मैथ्स के साथ पास की हो। 12वीं में छात्र के पास संबंधित विषय भी होना चाहिए जिसमें वह डिप्लोमा/डिग्री के लिए प्रवेश लेना चाहता है। आईआईटी के अनुसार, इस कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों की कोई आयु सीमा तय नहीं की गई। यानी कोई योग्य भी व्यक्ति आईआईटी मद्रास से कोर्स कर सकता है।
बीएस लेवल (डिग्री लेवल) कोर्स के नियमानुसार, छात्र 8 महीने का अप्रेंटिसशिप या किसी कंपनी के साथ प्रोजेक्ट में या शोध संस्थान के साथ काम कर सकेगा।
आईआईटी मद्रास के अनुसार, इस कोर्स के लिए वर्तमान में 13000 से ज्यादा छात्रों ने अपना नामांकन कराया है। इनमें सबसे ज्यादा छात्र तमिलनाडु से हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से हैं। आईआाईटी के अनुसार, इन छात्रों के लिए देशभर के 116 परीक्षा केंद्रों में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। देश के बाहर यूएई, बहरीन, कुवैत और श्रीलंका में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 अगस्त है। कोर्स सितंबर 2022 से शुरू होगा। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट https://onlinedegree.iitm.ac.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर प्रोफेसर वी कामकोटि ने बताया कि आईआईटी मद्रास को खुशी है कि यहां इतना अच्छा कोर्स शुरू किया गया है। बीएस इन डेटा साइंस एंड ऐप्लीकेशन्स की डिग्री एक हाइली जॉब ओरिएंटेड कोर्स है। इसकी इंडस्ट्री में डिमांड भी काफी है। इसके साथ ही इसमें बिना जेईई परीक्षा के ही एडमिशन लिया जा सकता है।
IIT MadrasEducation News
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें