नए साल में एडेड कालेजों को मिलेंगे लिपिक
लखनऊ : प्रदेश के 4,512 सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कालेजों को अब नए साल में लिपिक मिल सकेंगे। शासन ने लिपिकों का चयन आनलाइन के बजाय आफलाइन करने के निर्देश दिए हैं।
समय सारिणी 16 दिसंबर से बढ़ाकर 16 जनवरी 2023 कर दी गई है। समय सारिणी में संशोधन करने की वजह प्रक्रिया का आफलाइन करना बताया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि भर्ती के लिए कालेजों के प्रबंधक रिक्त पदों का ब्योरा नहीं भेज रहे हैं, उन्हें रिक्त पद घोषित करने के लिए और समय दिया गया है।
सरकार एडेड माध्यमिक कालेजों में जुगाड़ से लिपिक बनने का रास्ता बंद कर चुकी है। इसके लिए अभ्यर्थियों को चरणवार कड़े कालेज प्रबंधकों को रास नहीं आया है । इसीलिए अब तक अधिकांश ने सभी रिक्त पदों का ब्योरा नहीं भेजा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार करीब 1700 रिक्त पद घोषित किए गए हैं, जबकि विद्यालयों में खाली पद लगभग तीन हजार हैं। भर्ती के नियमों का शासनादेश 25 नवंबर 2021 को जारी हुआ और चार जुलाई को शासन ने चयन की समय सारिणी घोषित की थी।माध्यमिक शिक्षा ने 14 सितंबर को आनलाइन आवेदन लेने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। विशेष सचिव एसपी इक्षसह ने चार जुलाई को शासन ने चयन की शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया
भर्ती की समय सारिणी
- प्रबंधक की ओर से डीआइओएस को प्रस्ताव - 24 सितंबर
- शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजना - 26 सितंबर
- शिक्षा निदेशक प्रस्ताव पर अनुमति देंगे - 30 सितंबर
- डीआइओएस प्रबंधतंत्र को विज्ञापन निकालने की अनुमति - तीन अक्टूबर
- नियुक्ति प्राधिकारी व प्रबंधतंत्र की ओर से विज्ञापन छह अक्टूबर
- आवेदक प्रबंधतंत्र को भेज सकेंगे आवेदन 27 अक्टूबर
- संस्था प्रबंधक मिले आवेदनपत्रों व पीईटी प्रतिशत के आधार पर मेरिट तैयार करेंगे छह नवंबर तक
- कंप्यूटर पर टंकण परीक्षा - 22 नवंबर
- साक्षात्कार चार से 10 दिसंबर
- नियुक्ति पत्र जारी 16 जनवरी - 2023
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें