Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 3 सितंबर 2022

DMVS Delhi : 'दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल' को मिले 800 आवेदन, अंतिम तारीख बढ़ाए जाने की संभावना


 

DMVS Delhi : 'दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल' को मिले 800 आवेदन, अंतिम तारीख बढ़ाए जाने की संभावना

DMVS Delhi : हाल में शुरू किए गए दिल्ली मॉडल 'वर्चुअल' स्कूल (डीएमवीएस) में दाखिले के लिए अबतक करीब 800 आवेदन प्राप्त हुए हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाई जा सकती है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डीएमवीएस की शुरुआत की थी और दावा किया कि यह '' भारत का पहला ऐसा मंच'' है जहां पर पूरे देश के विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के दावे का खंडन करते हुए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने कहा था कि इस तरह के ऑनलाइन स्कूल की शुरुआत केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 में ही कर दी थी। 

अधिकारी ने बताया, ''बुधवार को (दाखिले की) प्रक्रिया शुरू होने के बाद से शुक्रवार तक हमें करीब 800 आवेदन मिले हैं। अबतक आवेदनों में लैंगिक आधार पर बहुत अधिक अंतर देखने को नहीं मिला है।''

उन्होंने कहा, ''आवेदन करने की अंतिम तारीख छह सितंबर तय की गई है, लेकिन इसे बढ़ाया जाएगा। कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए हम नहीं चाहते कि ऐसे लोग आवेदन करने के अवसर से चूक जाएं।'' अधिकारी ने कहा कि नया सत्र अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है।  उन्होंने कहा, ''हम सोशल मीडिया के जरिए स्कूल के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं। स्कूल के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है।''

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने शैक्षिक सत्र 2022-23 के बुधवार को DMVS नाम से वर्चुअल स्कूल की वेबसाइट  www.dmvs.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। दिल्ली सरकार के इस वर्चुअल स्कूल में 13 से 18 वर्ष के बीच के ऐसे बच्चे जिन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई पूरी की हो वे कक्षा 9 में एडमिशन ले सकते हैं। इस स्कूल में एडमिशन लेने वाले छात्रों को किसी प्रकार  का शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही ऑनलाइन क्लासेस के छात्रों की उपस्थिति ऑटोमैटिकली ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए लगेगी। 


Delhi SchoolDelhi Government SchoolsArvind Kejriwal

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें