Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 3 सितंबर 2022

IIFT Exam 2023: MBA प्रोग्राम के लिए ऐसे करना होगा आवेदन, ये है स्टेप्स

 

IIFT Exam 2023: MBA प्रोग्राम के लिए ऐसे करना होगा आवेदन, ये है स्टेप्स

IIFT Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) 2023 के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। आईआईएफटी की आधिकारिक वेबसाइट- iift.ac.in पर प्रवेश लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार आईआईएफटी एमबीए 2023 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। जो छात्र आईआईएफटी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (इंटरनेशनल बिजनेस) 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं,  वह पहले ये जरूरी जानकारी पढ़ लें।

ये है आवेदन फीस

अनारक्षित (यूआर) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 2,500 रुपये का आवेदन फीस देना होगी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। NTA IIFT MBA (IB) 2023-25 ​​कार्यक्रम में प्रवेश के लिए IIFT 2023 परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।


IIFT MBA (IB) 2023: ऐसे करना है आवेदन


स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  iift.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2-  'IIFT Exam 2023 registration' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- निर्देशानुसार विस्तृत आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 4- आवेदन विवरण को क्रॉस-चेक करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 5-  आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- अब सबमिट करें।

स्टेप 1- आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

IIFT 2023 परीक्षा एक बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) लिखित परीक्षा होगी जो अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी IIFT परीक्षा 2023 के पेपर में क्वांटिटेटिव एनालिसिस, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन एंड वर्बल एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न शामिल होंगे।

MBA


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें