UPSC NDA & NA 2, CDS 2 Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए, सीडीएस के दूसरे चरण की परीक्षा के पेपर जारी किए
UPSC NDA & NA, CDS Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), नवल अकादमी (NA) और कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) की दूसरे चरण की परीक्षा 2022 के प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी की एनडीए, एनए और सीडीएस परीक्षा 2022 में भाग लिया हो अपने प्रश्नपत्र आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एनडीए, एनए और सीडीएस की दूसरे चरण की परीक्षा 2022 के प्रश्नपत्र अभ्यर्थी बिना लॉगइनि के ही डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी ने एनडीए, एनए-2 और सीडीएस-2 परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर 2022 को देशभर में किया था।
Direct Link -UPSC NDA & NA 2 question papers 2022
Direct Link -UPSC CDS 2 question papers 2022
ऐसे डाउनलोड करें UPSC NDA & NA, CDS 2 2022 के प्रश्नपत्र
आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर एग्जामिनेशन पेज पर क्लिक करें।
यहां ‘National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2022’ या Combined Defence Services Examination (II), 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
जिस पेपर को आप डाउनलोड करना चाहते हों उसका चयन करें ओर पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें