97 लाख से निदेशालय में बनेगा रिकॉर्डिंग स्टूडियो
प्रयागराज । प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। कोविड काल में ऑनलाइन पढ़ाई की आवश्यकता सबने महसूस की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने की बात कही गई है। इसके मद्देनजर शिक्षा निदेशालय के प्रयागराज परिसर में ई-कंटेंट रिकॉर्डिंग स्टूडियो स्थापित किया जा रहा है। शासन के विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह ने 27 सितंबर को स्टूडियो निर्माण के लिए 97.30 लाख रुपये जारी किए हैं।
शासन ने यूपीडेस्को को स्टूडियो निर्माण की जिम्मेदारी दी है। यूपीडेस्को के विशेषज्ञ ही ई-कंटेंट तैयार करने और उसे ऑनलाइन उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे। सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. बीएल शर्मा ने बजट जारी होने की बात स्वीकार की है।
यूपी के 2022-23 सत्र के आंकड़ों पर एक नजर
19 राज्य, 01 मुक्त विश्वविद्यालय
01 डीम्ड विश्वविद्यालय
30 निजी विश्वविद्यालय
172 राजकीय महाविद्यालय
331 सहायता प्राप्त महाविद्यालय
7372 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय
2177467 छात्र, 2363138 छात्राएं
16570 शिक्षक राजकीय और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें