Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 30 अक्टूबर 2022

Allahabad High Court Recruitment 2022: ग्रुप सी और डी के 3932 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन आज से

 

Allahabad High Court Recruitment 2022: ग्रुप सी और डी के 3932 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन आज से

Allahabad High Court (AHC) Recruitment 2022: इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ग्रुप सी और ग्रुप जी के करीब 4,000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है। एजेंसी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार ग्रुप सी में स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 1186 पदों (881 हिंदी स्टेनोग्राफर, 305 अंग्रेजी स्टेनोग्राफर); जूनियर असिस्टेंट / पेड अप्रेंटिसेस के 1021 पदों; ड्राइवर ग्रेड-4 के 26 पदों; ग्रुप डी में ट्यूब वेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रिशियन, प्रॉसेस सर्वर, अर्दली / प्यून / ऑफिस प्यून / फर्राश, चौकीदार / वाटरमैन / स्वीपर / माली / कुली / भिश्ती / लिफ्टमैन और स्वीपर-कम-फर्राश के 1699 पदों समेत कुल 3932 पदों पर भर्ती की जानी है।




आवेदन शुल्क 

इन पद पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा.  हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है. वहीं कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है.

महत्वपूर्ण तिथि 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 30 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 नवंबर  2022 


Stenographer Grade-III   के लिए डायरेक्ट यहां आवेदन करें.

Group ‘C’ Clerical Cadre Posts   के लिए डायरेक्ट यहां आवेदन करें.

Group ‘D’ Cadre Posts  के लिए डायरेक्ट यहां आवेदन करें.

Driver (Category ‘C’ Grade IV)   के लिए डायरेक्ट यहां आवेदन करें.



कैसे करें आवेदन 
  • इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in  पर जाएं .
  • वहां  “CLICK HERE TO APPLY ONLINE” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
  • फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें.
  • भविष्य के आवेदन फॉर्म का फोटोकॉपी जरूर करें ताकि आगे कोई दिक्कत न हो.

Allahabad High Court Recruitment 2022: 3932 ग्रुप सी और डी पदों के लिए आवेदन आज (30 अक्टूबर) से

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ग्रुप सी और डी के विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनटीए के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से भर्ती अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निर्धारित 1000 रुपये / 800 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) शुल्क का भी भुगतान करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में कुछ दी गई है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें। आवेदन प्रक्रिया आज यानि रविवार, 30 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रही है और इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

पहले संविदा पर थी भर्ती की तैयारी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अभी कुछ दिन पूर्व ही एक लेटर जारी किया था और यह कहा था कि जनपद न्यायालय से रिटायर्ड कर्मचारियों को डिस्ट्रिक्ट जज संविदा पर अप्वॉइंट कर सकेंगे। सोशल मीडिया पर इसका व्यापक विरोध शुरू हो गया था।  इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा 3932 पदों पर स्थायी नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है, जिसका युवाओं ने स्वागत किया है।

तीन बार हो चुकी है भर्ती परीक्षा फिर भी आधे पद खाली

पूर्व में अधीनस्थ न्यायालय में भर्तियां जनपद न्यायाधीश स्तर पर ही की जाती रही हैं। वर्ष 2014 से यह भर्तियां इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा संयुक्त परीक्षा के माध्यम से की जाती हैं। 2014 से तीन बार भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं, फिर भी अधीनस्थ न्यायालयों में कर्मचारियों के लगभग आधे पद रिक्त हैं। आधे पद खाली रहते हुए अधीनस्थ न्यायालय में कार्य हो रहा है। इससे कम कर्मचारियों के साथ काम कर रही अदालतों में कार्य का बोझ बढ़ता जा रहा है। एक-एक कर्मचारी के ऊपर औसत में तीन तीन से चार हजार फाइलों का भार है। यही वजह है कि कई कर्मचारी कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों से भी कार्य करा रहे हैं। समय-समय पर जांच होने पर ऐसी बाहरी व्यक्ति पकड़े जाते हैं। किंतु सत्यता से कोई भी इनकार नहीं कर सकता।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें