NVS Jobs: अगले चार महीनों में करीब पांच हजार नौकरियां देगा नवोदय विद्यालय संगठन, नए पदों पर होगी भर्ती
मोदी सरकार के डेढ़ साल में दस लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य की पूर्ति को लेकर केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और उनसे जुड़े संगठन अपने स्तर पर मुहिम छेड़े हुए है। इस बीच शिक्षा मंत्रालय से जुड़े नवोदय विद्यालय संगठन ( एनवीएस ) ने भी अगले चार महीनों में करीब पांच हजार नौकरियों को देने का ऐलान किया है। यह सभी पद टीचिंग और नॉन-टीचिंग दोनों ही श्रेणी के होंगे। मौजूदा समय में देश में करीब सात सौ आवासीय नवोदय विद्यालय है। जिनका संचालन यह संगठन करता है।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक संगठन में भरे जाने वाले इन पदों में कुछ पद तो पदोन्नति के बाद से लंबे समय से खाली पड़े थे, जबकि कुछ नए पदों को सृजित किया गया है। इन सभी पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फरवरी 2023 तक इन्हें भरने का काम पूरा हो जाएगा। वहीं संगठन के मुताबिक खाली पदों को भरने से उनके विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार भी दिखेगा। साथ ही छात्र- शिक्षक अनुपात की पूर्ति होगी। वैसे भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( एनईपी ) की सिफारिश के बाद शिक्षकों के खाली पदों को भरने का दबाव था।
नीति का मानना है कि एनईपी के प्रभावी अमल के लिए शिक्षकों के खाली पदों या फिर उस अनुपात को पूरा करना जरूरी है, जो मौजूदा छात्रों की संख्या के लिए जरूरी है। क्योंकि नीति का अमल इनके जरिए ही होना है।
ऐसे में यदि स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे या फिर उनकी कम संख्या होगी तो इसे बेहतर तरीके से जमीन पर नहीं उतारा जा सकता है। खास बात यह है कि नीति से जुड़ी सिफारिशों पर अमल की शुरुआत नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों से ही हो रही है। यह विद्यालय सभी राज्यों में मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें