यूपी: प्राइवेट इंजीनियरिंग और डिप्लोमा कॉलेजों की इस सत्र में नही बढ़ेगी फीस, जारी हुआ शासनादेश
यूपी में टेक्निकल एजुकेशन की पढ़ाई से जुड़ी बड़ी खबर हैं। प्रदेश के प्राइवेट इंजीनियरिंग और डिप्लोमा कालेज में इस शैक्षिक सत्र यानी 2022-23 में बीटेक सहित सभी कोर्सेज की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। यानी पिछले शैक्षिक सत्र 2021-22 में जो फीस स्टूडेंट्स से ली गई थी, वही फीस इस सत्र में भी ली जा सकेगी।प्रदेश में एक साल के लिए फीस बढ़ोतरी स्थगित की गई है। अगले साल नए सिरे से विचार किया जाएगा। फीस नियमन समिति की संस्तुति के बाद इसे लागू किया जा रहा हैं।
प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा ने जारी किया आदेश
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि सीएम ने निर्देश पर सत्र 2022-23 के लिए फीस नियमन समिति की संस्तुति मिलने के बाद फीस न बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं। छात्रहित और जनहित के लिए यह फैसला बेहद कारगर साबित होगा। प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए थे स्पष्ट निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस न बढ़ाने जाने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में फीस नियमन कमेटी ने वर्ष 2022-23 में शुल्क न बढ़ाने पर अपनी मुहर लगा दी।
ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स भी आसानी से ले सकेंगे दाखिला
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि सरकार के इस फैसले से कोरोना के कारण आर्थिक संकट से घिरे अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्टूडेंट्स को प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेने में आसानी रहेगी।
तीन वर्षों के लिए तय की गई थी फीस
निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस वर्ष 2018-19 से वर्ष 2021-22 तक तीन वर्षों के लिए तय की गई थी। इस बार आगे तीन वर्षों के लिए फीस नए सिरे से तय की जानी थी लेकिन फिलहाल वर्ष 2022-23 में फीस बढ़ोतरी न करने का निर्णय लेकर बड़ी राहत दे दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें