CBSE Board 2023: जानें- कब जारी होगी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट
CBSE Board 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या सीबीएसई 15 फरवरी से कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। बोर्ड परीक्षा शुरू होने से 45 दिन से एक महीने पहले परीक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी, यानी छात्रों को अंतिम परीक्षा की तैयारी के लिए समय देने के लिए इसे दिसंबर के अंत के आसपास घोषित किया जाएगा।
साल 2023 के लिए, सीबीएसई शैक्षणिक कार्यक्रम को पटरी पर लाने के लिए एक बार फिर अपनी समयरेखा बदल रहा है। बता दें, कोरोना वायरस महामारी के लिए पिछले दो सालों में बोर्ड परीक्षा में काफी बदलाव किया गया था।
अगले साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में नहीं बल्कि सिर्फ एक फाइनल परी्क्षा में बांटा जाएगा। बोर्ड ने सिलेबस में भी बदलाव किया है। करीब दो साल तक कम सिलेबस पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करने के बाद सीबीएसई 100 फीसदी सिलेबस पर वापस जाएगा।
परीक्षा 80 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, क्योंकि 2019 से, आंतरिक मूल्यांकन (internal assessments) या प्रैक्टिकल के लिए 20 प्रतिशत अंक दिए जा रहे हैं। यह अभ्यास इस साल भी जारी रहेगा। छात्रों के लिए, लाभ, परीक्षा में आंतरिक विकल्प होंगे। सीबीएसई ने 2020 में घोषणा की थी कि वह बोर्ड परीक्षाओं में 33 प्रतिशत अधिक विकल्प प्रदान करेगा।
बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर सैंपल पेपर भी जारी किए हैं। जिसकी मदद से छात्र बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
प्रश्नपत्र के लिए ली जाएगी अनुमति
बोर्ड की मानें तो हर स्कूल के लिए अलग-अलग बैंक निर्धारित रहेगा। इसके लिए बोर्ड ने एक फॉर्मेट जारी किया है। हर स्कूल को अपने संबंधित बैंक से प्रश्नपत्र रखने की अनुमति लेकर बोर्ड को भेजना है। स्कूलों के भेजे फॉर्मेट के आधार पर ही प्रश्नपत्र भेजा जायेगा। ज्ञात हो कि अभी तक बैंक का निर्धारण बोर्ड ही करता था। स्कूल को केवल प्रश्नपत्र जाकर लाना होता था। इस बार बोर्ड ने इसमें भी बदलाव कर दिया है।
CBSE Exam 2023
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें