UP Lekhpal Result 2022: उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानिए कब आएगा रिजल्ट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(यूपीएसएसएससी) द्वारा 31 जुलाई 2022 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई राजस्व लेखपाल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार ढाई महीनों से अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं। सूत्रानुसार एक हफ्ते में यूपी लेखपाल परीक्षा रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इससे पहले आयोग ने एक अगस्त को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। जिसके बाद 7 सितम्बर को फाइनल आंसर की जारी कर दी गई थी। इस लेखपाल परीक्षा के लिए यूपीएसएसएससी से 247667 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें 212000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा के माध्यम से UPSSSC LEKHPAL के 8085 पदों को भरेगा। इस वर्ष आयोग ने तकरीबन 4000 लेखपालों को प्रमोशन दिया है। जिसके बाद खाली हुए पदों पर जल्द ही लेखपाल भर्ती निकाली जाएगी।
इस स्कोर के उम्मीदवारों का हो सकता है चयन
यूपीएसएसएससी द्वारा 2022 में 20994 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसपर पीईटी परीक्षा स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना था। इस 20994 पदों में यूपी लेखपाल के 8085 पद हैं। जिनपर चयन के लिए 31 जुलाई को आयोजित हुई परीक्षा में बेहतर अंक जरूरी होंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 से पहले की गई लेखपाल भर्ती में जो कटऑफ रही थी इस वर्ष आने वाले रिजल्ट में ये कटऑफ हाई रह सकती है। सामान्य कैटेगरी में संभावित कटऑफ 77-81 आंकी जा रही है वहीं आरिक्षत श्रेणी के लिए ये कटऑफ 69-74 रहने का अनुमान है।
ऐसा रहा था यूपी लेखपाल का पेपर
31 जुलाई को आयोजित किए गए यूपी लेखपाल के पेपर में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य विज्ञान, ग्राम समाज एवं विकास विषयों पर प्रश्न पूछे गए थे। 100 नंबर के पेपर में सभी विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे गए थे। जिसके हर सेक्शन से 20-22 प्रश्न अटेम्ट करने वाले उम्मीदवारों का स्कोर बेहतर रह सकता है। हालांकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी कई उम्मीदवारों का रिजल्ट खराब कर सकती है। निगेटिव मार्किंग में उन्हीं उम्मीदवारों का रिजल्ट बेहतर इसीलिए कटऑफ के हाई रहने का अनुमान लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें