Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

UPSSSC PET 2022: जानिए कब जारी होगी आंसर की, ये हो सकती है संभावित कटऑफ



UPSSSC PET 2022: जानिए कब जारी होगी आंसर की, ये हो सकती है संभावित कटऑफ

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) द्वारा 15 और 16 अक्तूबर को राज्य में बनाए गए करीब 1800 परीक्षा केंद्रों पर 4 शिफ्टों में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा(PET) का आयोजन कराया गया। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार अब आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आंसर की से पहले आयोग upsssc.gov.in पर चारों शिफ्टों के क्वेश्वन पेपर पीडीएफ जारी करेगा। संभवत: आज शाम तक ये चारों शिफ्टों के प्रश्न पत्रों की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद आंसर की जारी होगी। आयोग द्वारा आंसर की जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों से आपत्ति दर्ज करने को कहा जाएगा। आपत्ति दर्ज कराने के पश्चात आयोग फाइनल आंसर की जारी करेगा। जिसकी अगले हफ्ते जारी होने की संभावना है। परीक्षा के बाद पीईटी अभ्यर्थियों में कटऑफ को लेकर चर्चा होने लगी है। पीईटी परीक्षा 2022 का प्रश्नपत्र बीते वर्ष से कठिन रहने पर कटऑफ के बीते वर्ष की अपेक्षा लो रहने का अनुमान है। पीईटी स्कोर के आधार पर यूपी लेख पाल समेत तमाम पदों पर भर्ती की जाती है।  

यूपीएसएससी पीईटी कटऑफ पर एक्सपर्ट की राय  

यूपीएसएसएसी पीईटी परीक्षा के बारे में एक्सपर्ट प्रशांत यादव का कहना है कि यह उत्तर प्रदेश में समूह ग के अंतर्गत होने वाली विभिन्न भर्तियों के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा है। इस एग्जाम के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी यूपी लेखपाल समेत कई भर्तियों में बैठने की अर्हता प्राप्त कर लेता है। बीते वर्ष की बात करें तो यूपी लेखपाल भर्ती के लिए सामान्य कैटेरगी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएएस कैटेगरी का मार्जिनलाइज्ड स्कोर 62.96 रहा था। और उत्तर प्रदेश के सप्लाई इंस्पेक्टर भर्ती में यही कटऑफ जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 86.17 रही थी। चूंकि इस वर्ष का प्रश्न पत्र बीते वर्ष की तुलना में ज्यादा कठिन रहा इसलिए विभिन्न भर्तियों के लिए कटऑफ में भी अंतर रह सकता है। जैसे यूपी सरकार लेखपाल के रिक्त करीब 4000 पदों पर अगर भर्ती निकालती है तो अनुमानित कटऑफ 60-65 रह सकती है।


UPSSC PET CUT OFF इन बातों पर करेगी निर्भर  

  • बीते वर्ष 18 लाख अभ्यर्थियों ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा दी थी वहीं इस वर्ष पीईटी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या 25 लाख से अधिक है। 
  • इस वर्ष यूपीएसएसएससी परीक्षा प्रश्नपत्र को बीते वर्ष से कठिन माना जा रहा है। 
  • कई छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान गणित और रीजनिंग के सवालों ने उन्हें उलझाए रखा।
  • पिछले वर्ष यूपी लेखपाल के लिए ये रही थी कटऑफ
  • 2021 राजस्व लेखपाल की ये रही थी कटऑफ 


श्रेणी  -PET-2021 कटऑफ(नॉर्मलाइज्ड स्कोर)

सामान्य वर्ग      -62.96

अन्य पिछड़ा वर्ग  -62.96

आर्थिक पिछड़ा वर्ग-62.96 

अनुसूचित जाति   -61.80

अनुसूचित जनजाति-44.71

महिला          -64.74

स्वतंत्रता संग्रामसेनानी आश्रित - 49.84

दिव्यांगजन      -51.12


पिछले वर्ष सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए रही कटऑफ  

श्रेणी - कटऑफ 

सामान्य -86.17

अन्य पिछड़ा वर्ग -86.17

आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग -86.17

अनुसूचित जाति-83.82

विकलांगजन-81.58

महिला-83.97

भूतपूर्व सैनिक-82.37 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें