कमरे टूटे, फर्श पर बैठकर पढ़ते मिले छात्र
कमिश्नर डॉ.राजशेखर को शुक्रवार सुबह निरीक्षण के दौरान चौबेपुर की पंचायत विशुनपुर के दरियापुर गांव स्थित मॉडल स्कूल में फर्श पर बैठकर बच्चे पढ़ते मिले। बच्चों से पूछा तो मालूम पड़ा कि कमरे की फर्श टूटी है और अधिक सीलन से बैठना मुश्किल है। इस पर उन्होंने सीडीओ को इन कमरों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।
वहीं,गांव का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर को सामुदायिक शौचालय पर ताला लटका मिला। पूछने पर मालूम पड़ा कि यह हमेशा बंद रहता है। कमिश्नर ने पंचायत विकास अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सवालों के जवाब से खुश कमिश्नर ने बच्चों को लड्डू भी खिलाया। कमिश्नर ने बच्चों से कविता व सवाल के साथ खाने व शिक्षकों के बारे में भी पूछा। बच्चों ने बड़े शौक के साथ जवाब दिया। वहीं, स्कूल में 64 में 42 बच्चे उपस्थित थे। कुछ बच्चों ने यूनिफॉर्म व जूते नहीं पहने थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि16का आधार कार्ड लिंक नहीं होने व चार बच्चों का आधार कार्ड न बनने से अभिभावकों के खाते में धनराशि नहीं पहुंची है।
गंदे मिले शौचालय कमिश्नर ने कहा कि स्कूल में बच्चों व शिक्षकों के लिए बने मल्टीपल हैंडवाश का काम अधूरा है। स्कूल के शौचालय इतने अधिक गंदे मिले कि उसका उपयोग करना संभव नहीं है। शिक्षकों ने बताया सफाईकर्मी नियमित सफाई नहीं करता है। कमिश्नर ने सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
नहीं मिल रहा योजना का लाभ कमिश्नर ने दरियापुर गांव का भी निरीक्षण किया। बुजुर्गों और महिलाओं से समस्याओं के बारे में पूछा। गांव में कई पात्र होने के बावजूद पेंशन व राशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। कमिश्नर ने सीडीओ को गांव में कैंप लगाकर समस्याओं का दिसंबर तक निस्तारण करने का निर्देश दिया। गांव में गंदगी मिली,नालियां जाम थीं, सालिड वेस्ट का भी समुचित निस्तारण नहीं मिला। कमिश्नर ने डीएम को ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई कर दो माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही सफाईकर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें