Phd : पीएचडी में रिसर्च को पूरा करने के लिए कम से कम 10 क्रेडिट या 55 अंक की होगी जरूरत
छात्रों के शोध के लिए पीजी विभागों में शोध सलाहकार समिति बनाई जायेगी। इसके लिए भी यूजीसी रेगुलेशन 2022 में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यूजीसी की गाइडलाइन के बाद बीआरएबीयू में भी सरगर्मी तेज हो गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि शोध सलाहकार समिति शोध प्रबंधों की जांच करेगी और उसके लिए शीर्षक भी तय करेगी। शोध सलाहकार समिति छात्रों को शोध में मदद भी करेगी और पीएचडी करने वाले छात्रों के कार्य की लगातार समीक्षा करेगी। हर सेमेस्टर में शोध करने वाले छात्र शोध सलाहकार समिति के सामने उपस्थित होकर अपने कामों की जानकारी देंगे।
कोर्स वर्क में भी होगा क्रेडिट सिस्टम
पीएचडी के कोर्स वर्क में भी अब क्रेडिट सिस्टम लागू होगा। अब तक यह पीजी की पढ़ाई में ही लागू किया जाता है। यूजीसी के रेगुलेशन 2022 में कोर्स वर्क में क्रेडिट सिस्टम लगाने को कहा गया है। कोर्स वर्क पूरा करने के लिए 12 क्रेडिट की जरूरत होगी।
कोर्स वर्क में शोध छात्रों को शोध प्रकाशन और नैतिककता का कोर्स की पढ़ाई करनी होगी। शोध को पूरा करने के लिए कम से कम दस क्रेडिट या 55 अंक की जरूरत होगी।
दोहरी कसौटी पर कसी जाएगी थीसिस की मौलिकता
छात्रों को अपनी थीसिस जमा करने से पहले उसके मौलिक होने का शपथ पत्र देना होगा। बिहार विवि के रजिस्ट्रार प्रो राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि यूजीसी के नये नियम को इसी सत्र से लागू किया जाएगा। बिहार विवि में शोध को जांच के लिए शोधगंगा सॉफ्टवेयर भी लागू कर दिया गया है। छात्रों के थीसिसि को शोध गंगा में चेक कर पास किया जाएगा। अब दोनों तरफ से थीसिसि की जांच की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें