Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 नवंबर 2022

Lucknow University: सिर्फ पांच दिनों में होगा प्रमाण पत्र और डिग्री का सत्यापन



 Lucknow University: सिर्फ पांच दिनों में होगा प्रमाण पत्र और डिग्री का सत्यापन

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रमाण पत्र और डिग्री सत्यापन के लिए अब आवेदनकर्ता को इंतजार नहीं करना होगा। आवेदन करने के पांच दिन के अन्दर सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य कार्यों के लिए समयबद्ध तरीके से पूरे करने के लिए एलयू में सिटीजन चार्टर लागू कर दिया गया है। प्रमाणपत्रों और डिग्रियों का सत्यापन एवं चरित्र प्रमाण ´पत्र जारी करने का काम राज्य सरकार के जनहित गांरटी पोर्टल से भी जोड़ा जाएगा और इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन सुविधा शुरू होगी।  

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय मेधावी ने 11 कार्यो को समयावधि के साथ पूरा करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके अन्तर्गत प्रमाण पत्रों और डिग्री सत्यापन के लिए पांच दिन, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अंक पत्र 45 दिन में उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण पत्र का वितरण 20 दिन में होगा। डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित डिग्री प्रमाण पत्र 30 दिन में जारी होंगे, डुप्लीकेट मार्कशीट, डिग्री प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 15 दिन निर्धारित किए गए हैं, संशोधित मार्कशीट जारी करने के लिए 15 दिन, रोके गए और रद् किए गए परिणामों का निपटारा 15 दिन, अपूर्ण परिणामों का निपटारा 30 दिन, बैक पेपर परिणाम की घोषणा 45, स्क्रूटनी परिणाम घोषणा के लिए 30 दिन एवं चरित्र प्रमाण जारी करने के लिए ··भी 30 दिन का समय निर्धारित किया है। 

ऑनलाइन मिल रहीं ये सेवाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस टू सर्विसेज ऑफ एग्जामिनेशन (ईएएसई) के माध्यम से छात्रों को 11 सेवाएं दी जा रही हैं। जिसके अन्तर्गत छात्र प्रोविजनल मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डिग्री प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट डिग्री सर्टिफिकेट, भाषा प्रमाण पत्र, प्रतिलेख (ट्रांसक्रिप्ट), अंक पत्र में सुधार, डुप्लीकेट मार्कशीट, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच एवं उत्तर पुस्तिका देखने एवं प्राप्त करने की ऑनलाइन सुविधा मिल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें