Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

निगम स्कूलों के शिक्षक बनेंगे दक्ष



 निगम स्कूलों के शिक्षक बनेंगे दक्ष

नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तर्ज पर नगर निगम स्कूल के छात्रों को पढ़ाने की तैयारी है। शिक्षक छात्रों को रचनात्मक अंदाज में पढ़ाते दिखेंगे। इसके लिए कक्षा में छात्रों के सीखने के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों की क्षमताओं को उभारा जाएगा। शिक्षकों की क्षमता निर्माण को लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) ने एक पूरा कार्यक्रम तैयार किया है, जिसे दो चरणों में बांटा गया है।

पहले चरण में मेंटर शिक्षक, प्रधानाचार्य और स्कूल इंस्पेक्टर को शामिल किया है। जिनको दो अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण मिलेगा। इस संबंध में एससीईआरटी ने सर्कुलर भी जारी किया है, जबकि दूसरे चरण में प्रशिक्षण के लिए नगर निगम के 18244 शिक्षकों को शामिल किया गया है। एससीईआरटी के सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. वीके पाठक ने बताया कि कक्षा में शिक्षकों द्वारा छात्रों को पढ़ाने को लेकर कुछ अभ्यास तैयार किए है। पहले यह विषय आधारित प्रशिक्षण होता था। लेकिन अब पूरी कक्षा अभ्यास को शामिल किया गया है।

सुधरेगी व्यवस्था इस प्रशिक्षण में स्कूली छात्रों की सीखने की आदत को बढ़ाने, कक्षा में पढ़ाने के दौरान छात्र के हाव-भाव को समझने, पढ़ाने की आदत को दोस्ताना बनाने सहित कई बिंदु शामिल है। इससे नगर निगम के स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था सुधारने में मदद मिलेगी। जिस प्रकार से सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है उसी अंदाज में नगर निगम के स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई होगी।

मेंटर शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

पहले तीन दिन 12 दिसंबर से 144 मेंटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर चयनित 48 स्कूल प्रधानाचार्य और 44 स्कूल इंस्पेक्टर को प्रशिक्षण देंगे। उसके बाद 19 दिसंबर से दस चरणों में 18244 नगर निगम के स्कूल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। स्कूल इंस्पेक्टर प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों के पढ़ाने के तौर-तरीकों की निगरानी करेंगे। मेंटर शिक्षकों को एससीईआरटी द्वारा प्रशिक्षण मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें