सीयूईटी की तैयारी के लिए होंगे सेशन
नई दिल्ली। उच्च शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की विश्वविद्यालयों में दाखिला की राह को आसान बनाया जाएगा। इसके लिए छात्रों को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की तैयारी कराने को लेकर शिक्षा निदेशालय ने अभी से कमर कस ली है, ताकि छात्र उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए किसी प्रकार से न चुके।
सर्कुलर के अनुसार सीयूईटी एक नई शुरुआत है। सीयूईटी दाखिला प्रक्रिया की कम जानकारी छात्रों और हितधारिकों की प्रमुख चिंता है। अगर उसको समय पर दुरुस्त नहीं किया जाता है, तो उससे छात्रों के बीच में तनाव का स्तर बढ़ता है। सीयूईटी की पूरी दाखिला प्रक्रिया के बारे में सभी हितधारकों को बताने की जरूरत है।
मॉक सेशन से तैयार होंगे छात्र स्कूल प्रमुख की देखरेख में सीयूईटी सत्र की तैयारी के लिए अभ्यास/मॉक सेशन सूक्ष्म स्तर पर होंगे, जिसकी व्यवस्था प्रभारी करेंगे। कोई भी छात्र पंजीकरण और सीयूईटी के लिए बुनियादी जानकारी से वंचित न रहे। इस संबंध में सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कक्षा 11वीं के दाखिला प्रभारी और नोडल अधिकारियों को लेकर 12 दिसंबर को त्यागराज स्टेडियम में एक बैठक बुलाई गई है।
पांच हजार छात्रों को मिला कक्षाओं का लाभ
जिसमें सीयूईटी के कठिनाई के स्तर और तकनीकी पहलुओं पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में सभी जिलों और क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशकों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। बता दें कि पिछले वर्ष भी कई स्कूलों में छात्रों को सीयूईटी की तैयारी कराने के लिए निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई थी। पांच हजार छात्रों के लिए 20 दिनों में सीयूईटी की तैयारी के लिए कक्षाओं का आयोजन किया गया था। सीयूईटी की तैयारी के लिए 106 केंद्र शुरू किए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें