CBSE में 500 में से 500 अंक लाने वाली यूपी की दीया के सिर पर पीएम मोदी ने रखा हाथ, दिया यह आशीर्वाद
सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा 2022 में देशभर में टॉपर रही स्कॉटिश स्कूल शामली की छात्रा दीया नामदेव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन में दीया नामदेव को सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हुए उज्ज्जवल भविष्य की कामना की। शहर के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा दीया नामदेव सीबीएसई की हाईस्कूल में 500 में से 500 अंक लाकर ऑल इंडिया टॉपर रहीं। स्कूल की प्रधानाचार्य आशु त्यागी ने बताया कि संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी ने दीया को उसके नाम से पुकारा। उसके सिर पर हाथ रखकर उसे इंजीनियर बनने का आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्णांक में से पूरे अंक प्राप्त कर लेना आज की मेधावी पीढ़ी के बच्चों द्वारा ही संभव है। दीया ने आसमान से तारे तोड़ लाने वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया है।
पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा
परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 9वीं से 12वीं तक के छात्र- छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर जाकर PPC 2023 में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि पीपीसी 2023 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2022 है। परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम में पीएम मोदी छात्रों के साथ परीक्षा के तनाव को दूर करने के टिप्स बताते हैं। स्टूडेंट्स के साथ-साथ माता-पिता और शिक्षक भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें