आठवीं बोर्ड की परीक्षा आज से ,पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 30 अप्रेल से होगी
आठवी बोर्ड की परीक्षा के लिए बनाए 239 केंद्र
श्रीगंगानगर. प्रारंभिक परीक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (आठवीं बोर्ड) श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ सहित प्रदेश में 28 मार्च से शुरू होगी। श्रीगंगानगर जिले में आठवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 239 परीक्षा केंद्रों पर 27992 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। संग्रहण व मूल्यांकन केंद्र 11 बनाए गए हैं। वहीं, कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों को थानों में जमा करवा दिया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षा प्रभारी प्रश्न-पत्रों को थानों से स्कूल में ले जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए उडऩदस्तों का इंतजाम किया गया है।
लोकसभा चुनाव की वजह से परीक्षा आगे की : वहीं, कक्षा पांचवीं बोर्ड परीक्षाओं को लोकसभा चुनाव के कारण आगे कर दिया है। अब 5 वीं बोर्ड परीक्षा 30 अप्रेल से होंगी और 4 मई को समापन होगा। पहले यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली थी, लेकिन अब सुबह आठ बजे से 10:30 बजे तक होगी। डाइट प्रधानाचार्य गिरजेशकांत शर्मा ने बताया कि पांचवीं बोर्ड के प्रश्न-पत्रों का वितरण 20 से 25 अप्रेल को किया जाएगा।
कक्षा 9 व 11 वीं की परीक्षाएं आठ से : परीक्षा संयोजक जितेंद्र कुमार सतीजा के अनुसार जिले में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की जिला समान परीक्षा के तहत होने वाली वार्षिक परीक्षा पांच अप्रेल से 30 अप्रेल के बीच करवाई जानी है और सात मई तक इन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित करना है। जिले में आठ अप्रेल से 9 वीं एवं 11 वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होगी और 29 अप्रेल को परीक्षा समाप्त हो जाएगी। परीक्षा दो पारियों में होगी। प्रथम पारी सुबह आठ से 11.15 बजे और द्वितीय पारी दोपहर 11.45 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी। वहीं, कक्षा छह व सात का परीक्षा कार्यक्रम संस्था प्रधान अपने स्तर पर एवं आरकेएसएमबीके की समय-सारणी के मद्देनजर तैयार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें