Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 28 मार्च 2024

प्राध्यापक हिंदी परीक्षा: आरोपी 30 तक रिमांड पर दो-दो लाख रुपए में किया था फर्जी डिग्रियों का इंतजाम



 प्राध्यापक हिंदी परीक्षा: आरोपी 30 तक रिमांड पर दो-दो लाख रुपए में किया था फर्जी डिग्रियों का इंतजाम

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्राध्यापक हिन्दी (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा में फर्जी डिग्री मामले की पड़ताल जारी है। दोनों महिला अभ्यर्थियों के भाइयों ने 2-2 लाख रुपए में फर्जी डिग्री का इंतजाम किया था।


एसओजी ने सांचौर जिले की निवासी कमला कुमारी (31) व उसके शिक्षक भाई दलपतसिंह तथा चितलवाना भूतेल देवड़ा निवासी ब्रह्मा कुमारी व उसके भाई डॉ. सुरेश विश्नोई को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने चारों को 30 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसओजी अजमेर चौकी) मुकेश सोनी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 20 मार्च को कमला और ब्रह्मा कुमारी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। देर रात एसओजी ने दोनों को गिरफ्तार किया था। बाद में इनके भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया था।


ऐसे किया फर्जी डिग्री का जुगाड़: एसओजी की पड़ताल में सामने आया कि कमला और ब्रह्मा के पास इस प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट आने तक एम.ए. हिन्दी की डिग्री नहीं थी। दोनों वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में एम.ए. अंतिम वर्ष की छात्राएं थीं। कमला के शिक्षक भाई दलपत और ब्रह्मा के भाई डॉ. सुरेश ने फर्जी डिग्री बनवाने के लिए करीब 2-2 लाख रुपए खर्च किए। उन्हें चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय से एम.ए. हिन्दी की फर्जी डिग्री मिल गई। लेकिन आरपीएससी की जांच में इसका खुलासा हो गया।


दोनों को डिबार करेगा लोक सेवा आयोग

फर्जी डिग्रियों के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग दोनों अभ्यर्थियों ब्रह्मा कुमारी व कमला कुमारी को डिबार करेगा। पहले दोनों को सुनवाई का मौका दिया जाएगा। इसके बाद फुल कमीशन दोनों को आजीवन डिबार करने की कार्रवाई करेगा। आयोग उनकी शैक्षिक योग्यता की जांच में भी जुटा है। इस परीक्षा में कमला की 7वीं और ब्रह्मा की 36वीं रैंक आई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें