Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 9 जनवरी 2025

राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, शिक्षकों को 15 फरवरी तक मौका


राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, शिक्षकों को 15 फरवरी तक मौका

गोरखपुर। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शासन द्वारा इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। शिक्षकों द्वारा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। पुरस्कार के लिए विवादित और बड़ा दंड मिले शिक्षक आवेदन नहीं कर सकते हैं।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पांच सितंबर को राज्य शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इसकी गाइड लाइन जारी हो गई है। नेयम के मुताबिक विवादित और बड़ा दंडप्राप्त शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। साथ ही शिक्षक व शिक्षामित्र आवेदन नहीं कर सकेंगे। पूर्व में राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार प्राप्त कर चुके, व्यक्तिगत कोचिंग के शिक्षक इसकेलिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। 


इसमें आवेदन करने के लिए शिक्षकों को 15 साल की सेवा पूरी करने, उनके विद्यालय में प्राथमिक स्कूलों में 150 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति, जूनियर विद्यालयों में 105 और कंपोजिट विद्यालयों में 255 से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन होना आवश्यक बताया गया है। पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने की अवधि में पांच वर्ष शेष होने चाहिए। प्राथमिक, जूनियर, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रेरणा पोर्टल के जरिए 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 31 मार्च तक चयन समिति आवेदन पत्रों का अभिलेखीय आधार पर परीक्षण करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें